सिंधी युवा संगठन द्वारा दो पाहिया वाहन निकाली रेली, बांटे निःशुल्क हेलमेट व मास्क

अजमेर 01 अप्रेल, 2022। सिंधी युवा संगठन द्वारा चंेटीचंड के पावन पर्व पर दो पहिया हैलमेट वाहन रैली जतोई दरबार, नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक संत ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, इन्दौर से आये स्वामी माधवदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, ईश्वर गोविन्द धाम के स्वामी ईसरदास, निर्मलधाम के सांई आत्मदास, गीता मन्दिर भीष्म शास्त्री, जतोई दरबार के फतनदास, श्री सोमनाथ महादेव धाम के गोरधननाथ व अन्य महात्माओं सहित विधायक वासुदेव देवनानी, झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी व महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी संरक्षक तुलसी सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रेली का शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष कुमार लालवाणी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित दो पहिया वाहनों को 300 निःशुल्क हैलमेट व मास्क भामाशाहों के सहयोग से वितरित किये गए। 1000 से अधिक संख्या में रैली में लोगों ने भाग लिया। रैली जतोई दरबार नगीना बाग से प्रारंभ होकर बजरंगगढ़ चौराहा, सुभाष उद्यान को मुख्य द्वारा, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसियां होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, चूंडी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदारगेट से अंदर जाते हुए, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट होते हुए गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर सम्पन्न हुई जहां जगह जगह पर रैली का जोरदार स्वागत हुआ।
मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि सूरज सत्यानी, कबीर केवलानी, संजय खानवानी, बंटी आलवानी, श्वेता शर्मा, काजल जेठवानी दीपक रामलख्यानी, सोनू खेमानी, राजा सोनी, ललित साजनानी नवीन पारवानी त्रिलोक बलोची कबीर केवलानी, निखिल फूलवानी, जय बच्चानी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी व विजय हसराजाणी सहित पदाधिकारियों ने हेलमेट व ध्वज मास्क वितरण सहित मार्ग की व्यवस्थाओं में जिम्मेदारी निभाई।
प्राचीन सिन्धी मन्दिर पर हुआ समापन- समापन पर पूर्व पार्षद भागचंद दौलताणी, ताराचन्द, लक्षमणदास दौलताणी, रमेश लालवाणी सहित सभी सेवाधारियों ने स्वागत का दुपट्टा पहनाकर प्रसाद की सेवा की।

(कुमार लालवाणी)
अध्यक्ष,
मो. 9828729091

error: Content is protected !!