वैष्णव बैरागी समाज चोमालिसा प्रथम का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

केकड़ी 3 अप्रैल(पवन राठी)
वैष्णव बैरागी समाज चोमालिसा प्रथम का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को केकड़ाधीस बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुवा। रविवार को होली स्नेह मिलन समारोह में चोमालीसा प्रथम के 37 गांव के लोगों ने एक दूसरे पर फूल फेक कर होली खेली। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् चतुर्भुज वैष्णव तसवारिया ने की। कार्यक्रम में विष्णु प्रसाद वैष्णव ने कहा कि बिना शिक्षा समाज का विकास संभव नहीं है। आधुनिक युग में शिक्षा का बहुत महत्व है। समाज में व्याप्त बुरी कुरीतियों को बंद करने पर भी जोर दिया। बैठक में गोल के पोखर लाल वैष्णव ने कहा कि समाज को एक जाजम पर बैठकर सर्वसम्मति से चर्चा करना तथा सर्वसम्मति अगर नहीं करने में हर समाज बंधु क्यों भागीदार रहना चाहिए। जगदीश प्रसाद वैष्णव कुंवाडा ने कहा कि समाज में एकता जरूरी है। कुछ समाज के लोग लालच में आकर समाज का विघटन करने में जुट जाते हैं वह सरासर गलत है। समाज को शिक्षा एवं बुरी कुरीतियों पर जोर देना चाहिए क्योंकि वैष्णव बैरागी समाज एक सभ्य समाज है।
बैठक में सर्वसम्मति से अपनी गोल के प्रत्येक चूल्हे पर ₹500 के हिसाब से चंदा एकत्रित कर वर्ष पर्यंत अन्य गतिविधियों के संचालन हेतु का प्रस्ताव लिया गया। चंदा एकत्रित करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें अलग-अलग रूट चार्ट बनाकर टीमों को चंदा एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले वैष्णव बैरागी सामूहिक विवाह सम्मेलन धनेश्वर एवं केकड़ी में बराबर चंदा देने की बात का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर पोखर दास वैष्णव,वैष्णव बैरागी समाज चोमालिसा प्रथम के अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव रामपुरा, सीताराम वैष्णव सलारी, चंद्र प्रकाश वैष्णव जुनिया, प्रेम दास वैष्णव नायकी, कैलाश चंद्र वैष्णव छाबरिया,जगदीश प्रसाद वैष्णव छाबड़िया, नंदकिशोर वैष्णव तस्वारिया, राम किशोर वैष्णव, सतीश कुमार वैष्णव केकड़ी प्रकाश वैष्णव ,बनवारी लाल वैष्णव सलारी, हरि ओम वैष्णव चौसला, विष्णु कुमार वैष्णव तस्वारिया, राजेश कुमार वैष्णव सहित सैकड़ों समाज बंधु मौजूद थे।

error: Content is protected !!