भारत विकास परिषद राज मध्य प्रांत दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

केकडी 3 अप्रेल[पवन राठी]
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा प्रांतीय व स्थानीय कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह 2022 पटेल आदर्श विद्या निकेतन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडी शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन शर्मा, क्षेत्रीय महासचिव ,मालचंद गर्ग राष्ट्रीय मंत्री, कमल किशोर व्यास व दिनेश कोगटा क्षेत्रीय संस्कार मंत्री आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियो द्वारा मां सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया,अतिथि स्वागत के उपरांत प्रथम सत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष डीडी शर्मा द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा,महामंत्री गोविंद अग्रवाल व प्रांतीय वित्त सचिव पवन कुमार बांगड़ को शपथ दिलाई इसके साथ ही विभिन्न प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों को शपथ दिलाई गई कमल किशोर व्यास द्वारा अध्यक्ष के दायित्व पर, मालचंद गर्ग ने सचिव के दायित्व पर व दिनेश कोगटा ने कोषाध्यक्ष के दायित्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केकडी शाखा का दायित्व ग्रहण प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने करवाया जिसमें अध्यक्ष पद पर कैलाश चंद जैन सचिव पद पर रामधन प्रजापति कोषाध्यक्ष पद पर विमल कोठारी को शपथ दिलाई गई इसी क्रम में विभिन्न प्रकल्प प्रभारियों को भी सत्र 22, 23 के लिए शपथ दिलाई गई। बीडी शर्मा ने उद्बोधन में भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग ,संस्कार सेवा व समर्पण का अर्थ विस्तार से समझाया कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक मुकुट बिहारी मालपानी रतन लाल नाहर,दिलीप पारिख,कमला गोखरू सहित कई प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे।समारोह मे किशन प्रकाश सोनी,सर्वेश विजय,वैद्य सुरेश कुमार शर्मा ,आभा बैली,राजेश विजय,घनश्याम नागोरिया संजीवनी मित्रो को दुप्पटा, बैज लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 20 शाखाएं एवं स्थानीय शाखा के कई महिला पुरुष सदस्य उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन विजय पारीक व मंजू गर्ग ने किया।

error: Content is protected !!