केकड़ी 4 अप्रैल*पवन राठी*
हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा के उपलक्ष्य में माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल व बिस्कुट वितरित किए गए । समिति की सदस्यों ने मरीजों की कुशल क्षेम पूछी व उनके स्वस्थ होने की मंगल कामना की । इस अवसर पर कौशल्या गर्ग, गायत्री बंसल, अलका गोयल, मधु अग्रवाल, इंद्रा नुवाल, चंद्रकांता गर्ग,कैलाश सोनी, पिंकी बाहेती, शांति तोषनीवाल उपस्थित थी ।
