केकड़ी 4 अप्रैल(पवन राठी)कोविड सहायकों की सेवाएं समाप्त करने से आंदोलन रत कोविड सहायकों को नर्सिंग कर्मियों ने अपना समर्थन देते हुए सोमवार को जिला अस्पताल में सभी नर्सिंग कर्मियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन नर्सिंग कर्मियों ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चोटिया के नेतृत्व में किया।नर्सिंग कर्मियों का कहना था कि कोविड सहायकों ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी काल मे मानव जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।इसके बाद वेक्षीनेशन कार्यक्रम में भी इन्होंने पूर्ण भागीदारी निभाई थी। ऐसे में राज्य सरकार को इनकी सेवाओ की पुनः बहाली करनी चाहिए।
इस अवसर पर नर्सिंग प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चोटिया- नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़- इमेरजें प्रभारी अरविंद छीपा- कैलाश शर्मा-कोमल परिहार- समर्थ सामरिया-प्यारेलाल-अजीत सिंह-पुष्पेंद्र-रैईश-तौफीक-रमेश माली- प्रह्लाद नागर-बलवंत सिंह-राजेश सुवालका सहित अनेक नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।
