झुंझुनू वाली राणी सती दादी मां का संगीतमय मंगल पाठ 7 अप्रैल को जवाहर रंगमंच में

राष्ट्र की ख्याति प्राप्त मंगल पाठ वाचक सुरभि ब्रिरुजका का देंगी प्रस्तुति

अजमेर बुधवार 6 अप्रैल 2022
नवरात्र के पावन अवसर पर दादी परिवार सेवा संस्थान द्वारा श्री राणी सती दादी जी का संगीतमय मंगल पाठ का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल 2022 गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से किया जा रहा है
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे बद्री जी कांच वाले ने बताया कि उपरोक्त उत्सव में सूरत की राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मंगल पाठ वाचीका सुरभि बिरजूका अपनी समधुर वाणी में मंगल पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति प्रदान करेंगे
संस्था के शिव शंकर फतेहपुरिया एवं एडवोकेट लोकेश अग्रवाल ने बताया कि लोहागल रोड स्थित जवाहर रंगमंच के वातानुकूलित हॉल में मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है और पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों के अनुरूप लीलाओं का सचित्र मंचन किया जाएगा एवं समय-समय पर लीलाओं के अनुरूप प्रसाद का भी वितरण कार्यक्रम के दौरान रहेगा
दादी परिवार सेवा संस्थान जगदीश गर्ग आशीष अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने अजमेर शहर के सभी रसिक श्रद्धालु दादी भक्त समुदाय को उपरोक्त उत्सव में भाग लेने की अपील की गई है कार्यक्रम उपरांत प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है

आशीष अग्रवाल
9414007358

error: Content is protected !!