शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि शाखा द्वारा हर वर्ष शहर में 15 से 20 स्थानों पर प्याऊ लगाई जाती है इसी के अंतर्गत इस वर्ष भी प्याऊ लगाई जा रही है यह प्रकल्प भीषण गर्मी के तीन माह अप्रैल, मई, जून तक सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
प्रकल्प प्रभारी पुनीत बंसल ने बताया कि इस वर्ष शाखा परिवार द्वारा 20 स्थानों पर प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आज आगरा गेट, पट्टी कटला, दौलत बाग, प्राइवेट बस स्टैंड, इंडिया मोटर चौराहा और गांधी भवन मार्केट में प्याऊ लगाई गई है।
आगामी दिनों में शेष 14 स्थानों पर प्याऊ लगाई जायेगी।
आज इस अवसर पर शाखा के सुमित टाक, अनुज गर्ग, रौनक सोगानी, कमल जैन, लोकेश बंसल, ऋषिराज शर्मा , मोहित बंसल उपस्थित रहे।
