अजमेर शहर में पानी के लिए सब जगह त्राहि-त्राहि

अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता में मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री जलदाय मंत्री व अजमेर जिले के जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से अजमेर शहर को 48 घंटे में पानी की सप्लाई करने की मांग की है शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज अजमेर शहर में 80 वार्डों में से ऐसा कोई वर्ड नहीं है जहां पर 48 घंटे में जलदाय विभाग पानी की सप्लाई करता हो समाचार पत्रों में बड़े-बड़े दावे की जाते हैं कि शहर में 48 घंटे में पानी की सप्लाई की जाएगी परंतु वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है 72 से 96 घंटे में पानी की सप्लाई की जा रही है वह भी इतने कम प्रेशर से पानी दे रहा है कि लोगों को की लाशों से एवं छोटे बर्तनों से घर के बाहर जो नीचे न लग रहे हैं उस से पानी भरना पड़ रहा है पानी का कोई समय निश्चित नहीं है 40 45 मिनट पानी इतने कंप्रेसेस में दे रहे हैं एक आदमी के लायक भी यह लोग पानी नहीं दे रहे हैं जिससे अधिकांश लोगों को टैंकर मंगाने पढ़ रहे हैं शैलेश गुप्ता ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि बीसलपुर बांध अजमेर की जीवनदायिनी है यह अजमेर के लिए बना था बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि अजमेर को 24 घंटे पानी मिलेगा परंतु दुर्भाग्य की बात है यहां के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आज जयपुर में 24 घंटे बीसलपुर का पानी दे रहा है जबकि अजमेर शहर में 72 से 96 घंटे में नाम मात्र का पानी दे रहा है वही अजमेर से बीसलपुर के मध्य जो पाइप लाइन है उस पर लाखों रुपया खर्च होता है वह बुलाती है जबकि बीसलपुर से जयपुर जाने वाली पाइप लाइन आज तक कभी नहीं हुई यह भी एक जांच का विषय है ।
शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में मेल, संपर्क पोर्टल, पत्र, ट्वीट,व सोशल मीडिया के जितने भी प्लेटफार्म है उससे अजमेर शहर की इस ज्वलंत समस्या के बारे में अवगत कराया है और आम जनता को राहत प्रदान करने हेतु समुचित कारगर योजना जल्द से जल्द बनाने की अपील की है

error: Content is protected !!