यह जानकारी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि दिनांक 07 अपै्रल 2022 को जिलाधीष महोदय ने दिनांक 07 अपै्रल 2022 से आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने के आदेष जारी किये है जिससे आजमन आमजन में रोष का माहौल व्याप्त है व उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहंुच रही है क्योंकि इसी माह के अन्दर रामनवमी, हनुमान जयंति, अम्बेडकर जयंति, महावीर जंयति व ईद आदि हर समुदाय के मुख्य धार्मिक त्यौहार आयोजित किये जाते है।
पत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यह आग्रह किया गया कि आम जनता की भावनाओं को देखते हुये जिलाधीष महोदय को निर्देषित करे की धारा 144 को अविलम्ब वापस ले जिससे आमजन धार्मिक आयोजन को भाई चारे से बना सके।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967