केकड़ी 10 अप्रैल(पवन राठी)केकड़ी सिटी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में डी जे लगे वाहन को जप्त किया और उसके चालक को यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि रविवार को सुबह गस्त के दौरान अजमेर कोटा मार्ग पर बस स्टैंड के पास डी जे लगा वाहन खड़ा मिला।वाहन में लगे डी जे से तेज आवाज में चल रहा था जिससे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था और आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।इसके अलावा वाहन चालक ने वाहन को बीच रास्ते मे खड़ा करके यातायात को भी अवरुद्ध कर रखा था। वाहन पर आगे की और लगे इंजन से धुवा निकल रहा था जिससे दुर्घटना होने की भी प्रबल संभावना थी।
हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा ने वाहन चालक लल्लायी थाना सरवाड़ निवासी नंद लाल बैरवा से डी जे संबंधी आवश्यक दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में असफल रहा।पुलिस ने बिना परमिट आदि के सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डी जे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 1963 एवम भारतीय दंड संहिता की व मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नंद लाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया और पिक अप और डी जे मय स्पीकर व जनरेटर सेट को जप्त कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। पुलिस कार्यवाही करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा कांस्टेबल रामराज सामरिया शुभ करण व चालक हनुमान सिंह सम्मिलित थे।