ज्योति बा फुले के आदर्शों को अपना कर कुरीतियां त्यागने का लिया संकल्प

केकड़ी 11 अप्रैल(पवन राठी)माली समाज ने सोमवार को ज्योतिबा फुले की जयंती पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया।
सेनी समाज के लोगो ने पुराना कोटा रोड स्थित बाई पास चौराहे पर फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा एवम सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल किरोड़ीवाल ने दीप प्रज्जवलित किया। क्षत्रिय फूल मालियाँन नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योति राव फुले के आदर्शों को अपनाकर कुरीतियों का त्याग करने का संकल्प लेकर ही हम समाज को विकास के मार्ग पर आगे ले जा सकते है। फुले ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु कार्य किया था बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान भी चलाया था।
इस अवसर पर छीतरमल भभिवाल रोडू गुड़गांव नंदकिशोर किरोड़ीवाल सोजीराम झाडोलिया सत्यनारायण किरोड़ीवाल सुरेश किरोड़ीवाल दीपू कच्छावा ब्रिज नारायण बीदा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!