राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर एवं महिला मण्डल की संयुक्त बैठक

अजमेर/राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर एवं महिला मण्डल की संयुक्त बैठक राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुदामा शमा्र की अध्यक्षता में राजेश्वर मन्दिर खाईलैण्ड एवं महिला मण्डल की बैठक सुलोचना शुक्ला की अध्यक्षता में शिव बाग स्थित शिव मन्दिर में आयोजित की गई।
बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूम धाम से निकाली जायेगी। बैठक की जानकारी देते हुए महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिप्रसाद. शुक्ला ने बताया कि भगवान परशुराम जयन्ती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयेाजित किये जायेगें।
जिसमें 1 मई को आगरा गेट स्थित शिव मंदिर में हवन पूजा पाठ का आयोजन किया जायेगा।
2 मई को अजन्ता सिनेमा हॉल रोड़ स्थित भगवान परशुराम मन्दिर पर दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल आरती का आयोजन किया जायेगा।
3 मई को अजन्ता सिनेमा रोड़ स्थित भगवान परशुराम मन्दिर से शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें हाथी घोड़े, ऊंट तथा बैण्ड बाजा सहिता अखाडे़ शामिल होगें शोभा यात्रा अजन्ता सिनेमा रोड़ से प्रारम्भ होकर राजकीय महाविद्यालय, केसरगंज, स्टेशन रोड़, क्लॉक टॉवर, मदारगेट, नयाबाजार, आगरा गेट, नसिया, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ होते हुए सावित्री चौराहा, दाधिजी वाटिका पर प्रसादी के पश्चात् समाप्त होगी।
महासभा के महामंत्री लोकेश मिण्डा ने बताया कि भगवान परशुराम की शोभा यात्रा सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार स्वीकृति प्राप्त करते हुए निकासी की जायेगी।
बैठक में महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती सुलोचना शुक्ला द्वारा समस्त महिला मण्डल की नवनियुक्त कार्यकारिणी का दूपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा दुर्गाप्रसाद शर्मा, घनश्याम शर्मा, महोन लाल पारीक, किशोर कुमार शर्मा, सुशीला पारीक, गोविन्द प्रसाद शर्मा आशिष शर्मा, अशोक शर्मा, अशोक शर्मा, प्रमोद शर्मा, समीर शर्मा, शशी प्रकाश इन्दोरिया, दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रतिमा पाराशर, राधा शर्मा, विजेता शुक्ला, विनिता जैमन, कुसुम मिश्रा, ममता ओझा, अनिता रानी शर्मा, कुसुम मिश्रा, देवकी पारीक सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुऐ भगवान परशुराम जयन्ती को धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।
अंत में महासभा के सचिव लोकेश भिण्डा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज को संगठित रहने का आव्हान किया।

(एच.जी.शुक्ला)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष

error: Content is protected !!