यौम ए विसाल अव्वल उम्मूल मोमनीन हज़रत सैयदन्ना खदीजातुल कुबरा (स.अ.) मनाया

अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की ओर से उम्मूल मोमनीन हजरत
खदीजातुल कुबरा (स.अ.) की बारगाह आलीजा में खिराजे अकीदत पेश

अजमेर 12 अप्रैल (वि.) पैगम्बर -ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्ललाहो अलैह वसल्लम कि रफीके हयात (धर्मपत्नी) हज़रत खदीजातुल कुबरा सलाम उल्लाह अलैहा का यौम ए विसाल अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबैत कि जानिब से 11 अप्रैल सोमवार, 9 रमजानुल मुबारक को शेखा मौहल्ला स्थित संजरी मस्जिद में बाद मामुल आस्ताना ए आलिया महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से हाफिज कारी शाकिर मोईनी ने किया खलील अमान, मोहर्रम अली, हाफिज सज्जाद मोईनी, मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद हुसैन रजा ने नात व मनकबत के नजराने पेश किये। मैहमान मुर्करीर मौलाना हाफिजकारी मुफती इरशाद अलीमी ने उम्मुल मोमनीन हज़रत खदीजातुल कुबरा (स.अ.) की सीरते पाक पर खिताब फरमाया। खलिल अहमद एण्ड पार्टी ने सलातो सलाम पेष किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में फातहा के बाद मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारे व कौमी यज्ञ जेहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ की गई। तबरूक तक्सीम किया गया। कार्यक्रम में रियाज मिर्जा, हाजी सैयद सलीम चिश्ती (बना) सैयद गोहर चिश्ती, मो. इकबाल, सैयद गुलजार हुसैन सहित संस्था के सदस्य व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर संस्था की ओर से सामुहिक रोजा ईफ्तार व लंगर (भण्डारे) का अहतेमाम (आयोजन) किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरषदी ने किया। संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!