अग्रवाल समाज की नाथद्वारा, सांवलिया सेठ आदि की धार्मिक यात्रा 7, 8 मई को

अजमेर 12 अप्रैल ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के तत्वाधान में मेवाड़ क्षेत्र के धार्मिक व दर्शनीय स्थानों श्री चारभुजा जी (राजसमंद), श्री श्रीनाथ जी (नाथद्वारा), श्री सांवलिया सेठ (मण्डफिया), श्री द्वारकाधीश (कांकरोली) व श्री एकलिंग जी तथा चित्तौड़ किला आदि की धार्मिक यात्रा व भ्रमण का कार्यक्रम 7 व 8 मई को रखा गया है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो 2’2 वातानुकूलित (ए सी) बसों के माध्यम से समाजबन्धु व मातृशक्ति 7 मई शनिवार को प्रातः 6रू00 बजे अग्रवाल पाठशाला, पटेल मैदान के सामने अजमेर से प्रस्थान करेंगे तथा बालाजी मंदिर श्री सीमेंट ब्यावर में दर्शन कर प्रातः 11ः00 बजे चारभुजा जी मंदिर ( राजसमंद) पहुंचेंगे, चारभुजा जी के दर्शन के पश्चात यहीं पर श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में विश्राम करेंगे। लगभग 2ः30 बजे यहां से प्रस्थान कर द्वारिकाधीश मंदिर (कांकरोली) व एकलिंग जी (कैलाशपुरी) दर्शन करते हुए सांय लगभग 6ः00 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां नाथद्वारा टेम्पल बोर्ड के वातानुकूलित कमरों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है। इसी दिन सांय श्रीनाथ जी के शयन दर्शन खुले होने पर दर्शन करेंगे व नाथद्वारा भ्रमण करेंगे।
अग्रवाल ने बताया कि अगले दिन 8 मई रविवार को प्रातः 5रू30 बजे श्रीनाथ जी के मंगला दर्शन करने के पश्चात प्रातः लगभग 7ः30 बजे यहां से श्री सांवलिया सेठ (मण्डफिया) के लिए प्रस्थान करेंगे व लगभग 11ः00 बजे श्री सांवलिया सेठ के मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद चित्तौड़ पहुंचकर चित्तौड़ किला आदि स्थानों के दर्शन व भ्रमण के बाद भीलवाड़ा पहुंचकर हरणी महादेव मन्दिर में दर्शन करने के बाद रात्रि में लगभग 11ः00 बजे तक पुनः अजमेर पहुंच जाएंगे।
अग्रवाल समाज अजमेर के कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों समय सात्विक भोजन, चाय/शीतल पेय पदार्थ व अल्पाहार आदि की व्यवस्था की जायेगी। यात्रा शुल्क 3100/- रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है, जिसमें 2ग2 । ब् बस से आना-जाना, नाथद्वारा में आवास व्यवस्था, दोनों दिन दोनों समय भोजन, अल्पाहार व चाय/शीतल पेय आदि व्यय शामिल है।
यात्रा बुकिंग पहले आओ- पहले पाओ आधार पर की जायेगी। यात्रा बुकिंग फॉर्म शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
अग्रवाल ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने व व्यवस्था करने के लिये श्री रमेशचंद मित्तल को यात्रा मुख्य संयोजक, श्री जंवरीलाल बंसल, श्री नरेन्द्र बंसल, श्री राजेन्द्र अग्रवाल व श्री अगमप्रसाद मित्तल को यात्रा संयोजक बनाया गया है।

शैलेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष
अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!