वीरांगनाए सूर्यकुमारी व परमाल के नाम से किया सम्मान

अजमेर 12 अप्रेल- आदर्श सिन्धी पंचायत की ओर मातृशक्ति की ओर सिन्धु सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत व भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने वाली बहिनोंको वीरांगना सूर्यकुमारी व परमाल के नाम से सम्मानित किया गया। झूलेलाल की पूजन व पंच महाज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।
महासचिव लाल नाथाणी ने बताया कि कार्यक्रम में सिन्धी भाषा व संस्कृति को महिलाओं व युवाओं में जुडाव बढाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सुमन भंभाणी, ज्योति चांदवाणी, वंदना अबिचंदाणी, देवकी नाथाणी, हर्षा बासाणी, लता गागनाणी, विनीता, रिया ईसराणी, कोमल चंादनाणी, निर्मला ईसराणी, वर्षा टहिल्याणी, सोना साजनाणी, लतिका, वंदना साधनाणी, कौशल्या तिलोकाणी, प्राची वाधवाणी, कमला टहिल्याणी, हिंमाशी भाटिया, भावना आसवाणी सहित पंचायत की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

(लाल नाथाणी)
मो.9829135888

error: Content is protected !!