केकड़ी 13 अप्रैल (पवन राठी)
राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान एवम सेन्टर फार एक्सीलेंस फार मिड वाईफरी केकड़ी के भवन व परिसंपत्तियों के निर्माण व रखरखाव एवम संस्थान के संचालन के लिए राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा गठित संचालन मंडल में सावर निवासी राज्य फार्मेसी कौंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट एवम पिपलाज निवासी शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस के गुजरात प्रभारी पूर्व चिकित्सा मंत्री एवम केकड़ी विधायक रघु शर्मा की अनुशंषा पर चिकित्सा एवम स्वास्थ्यविभाग के संयुक्त शासन सचिव नरेंद्र कुमार बंसल ने सदस्य मनोनीत किया है।
जारी आदेशो में जिला कलेक्टर चिकित्सा विभाग के संयुक्त शासन या उप सचिव चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के निदेशक राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के पदेन अध्यक्ष व जिला चिकित्सालय केकड़ी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर के रजिस्ट्रार को सचिव बनाया गया है।
भट्ट शक्तावत एवम कोषाधिकारी अजमेर को सदस्य मनोनीत किया गया है।
