शोभायात्रा में दिखा समाज का अपूर्व उत्साह-गूंजे महावीर के जयकारे

केकड़ी 14 अप्रैल(पवन राठी)
महावीर जयंती के अवसर पर कस्बे में स्वेताम्बर व दिगंबर जैन समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वेताम्बर समाज की और से सब्जी मंडी और दिगंबर जैन समाज द्वारा चेतालय से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा घंटाघर सदर बाजार खिड़की गेट अस्पताल मार्ग अजमेरी गेट घंटाघर होते हुए अपने गंतव्यों पर जाकर सम्पन्न हुई।यह शोभायात्रा साध्वी सौम्यप्रभा -साध्वी दर्शना-साध्वी अक्षय दर्शना-एवम साध्वी परम दर्शना के सानिध्य में निकाली गई।शोभायात्रा में बैंड बाजे
इंद्र ध्वजा आकर्षक झांकियां बच्चो द्वारा घोष वादन चांदी की निहालाँकि व स्वर्ण मंडित तीन रथ आकर्षण का केंद्र रहे।
निहालकी व तीन रथों में श्रीजी को विराजित किया गया।बोलीदाताओं के परिजनों को इनमें बैठने का शोभाग्य प्राप्त हुवा। शोभायात्रा का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओ की और से शीतल पेय की व्यवस्था भी थी।नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये गए थे।शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारों से नगर गूंज उठा।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी सौम्य प्रभा ने कहा महावीर के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।अहिंसा
अपरिग्रह अचौर्य ऐसे शास्वत सिद्धांत है जिन पर चलकर मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
साध्वी ने कहा कि भगवान महावीर धन व ऐश्वर्य से परिपूर्ण राजकुमार थे लेकिन उन्होंने सांसारिक मोह माया त्याग कर संयम के पथ को चुना।लाखो लोगो को बोध देकर उनकी दशा एवम दिशा बदल दी।
दोपहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

error: Content is protected !!