महावीर जन्म कल्याणक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित

केकड़ी 15 अप्रैल(पवन राठी)
श्री नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी के सानिध्य में शांतिनाथ बहुमंडल के द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष पर श्री नेमिनाथ मंदिर , बोहरा कॉलिनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । संयोजिका चंद्रकला जैन व विद्या जैन ने बताया की सर्वप्रथम मंच का उद्घाटन कैलाश चंद्र प्रकाश चंद्र बघेरा वालों ने किया , भगवान महावीर का चित्र अनावरण सत्यनारायण ताराचंद सीमा भाल धुंधरी वालों ने किया । दीप प्रज्वलन ओम प्रकाश गोविंद राम राजकुमार जैन अलका जैन सदारा वालों ने किया । समाज श्रेष्ठिगण अध्यक्ष अमरचंद चौरुका , मंत्री भागचंद जैन, कोषाध्यक्ष उत्सव जैन, शांतिलाल जैन, के सी जैन, विनोद कुमार जैन हिंगोनिया का बहु मंडल द्वारा स्वागत किया गया । इसी प्रकार विभिन्न जैन महिला मंडल की अध्यक्ष अरुणा बंसल, शकुंतला रांटा,मंजू जैन, अनीता रांटा,सुनीता पाटनी, नीता गदिया,ज्योति मित्तल, मैना भाल,का भी शांतिनाथ बहु मंडल द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । पुण्यार्जक सागर भगत व मीनाक्षी भगत द्वारा महाराजा सिद्धार्थ व माता त्रिशला के वेश में भगवान महावीर का प्रथम पालना झुलाई कर धर्म लाभ प्राप्त किया । मीडिया प्रभारी रमेश बंसल व पारस जैन ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ” ऐसी थी चंदनबाला “नाटक का भव्य मंचन किया गया ,साथ ही मंगलाचरण, सामूहिक नृत्य ,कॉमेडी, नन्हे-मुन्ने बच्चों का ग्रुप डांस, व विनोद जैन हिंगोनिया द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला जैन ने किया । कार्यक्रम में सीमा जैन, अलका जैन,प्रमिला जैन ने सहयोग किया ।

error: Content is protected !!