केकड़ी 16 अप्रैल(पवन राठी)हनुमान जन्मोत्सव कस्बे सहित पूरे उपखंड में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हुए मानस की चौपाइयां गूंजी।
कोरोना काल के दो वर्षों बाद मिले आयोजन के इस अवसर का सभी द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से लाभ उठाया गया।
कस्बे में इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी ।शोभा यात्रा का विभिन्न धर्मावलंबियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सामाजिक समरसता की मिशाल कायम की गई।
शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आया ताकि कोई अप्रिय वारदात घटित न हो सके।स्थानिय पुलिस जवानों के अतिरिक्त
पुलिस लाइन अजमेर से आया विशेष जाप्ता भी शोभायात्रा की विशेष निगरानी कर रहा था।
