महिला समिति अजमेर की मासिक मीटिंग का आयोजन अग्रवाल स्कूल परिसर में किया गया बैठक की थीम आज गरबा रखी गई।
समिति की अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि हर माह समिति की मीटिंग का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में अप्रैल माह की मीटिंग गरबा की थीम पर रखी गई है गई है जहां आज सभी महिलाओं ने गुजराती गरबा की ड्रेस पहन कर मीटिंग में भाग लिया ।
आज की मीटिंग का मुख्य आकर्षण गरबा क़्वीन , बेस्ट डांस , बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेसअप , डांडिया क़वीन रखा गया और को पुरस्कृत किया गया साथ ही गरबा के पांच राउंड में राउंड विनर को भी पुरस्कृत किया गया।
मीटिंग का योजन समिति की संरक्षक प्रतिभा चौधरी और मनोहर अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया साथ ही सभी सदस्यों की विभिन्न गेम्स भी खिलाए गए और विजेताओं को इनाम दिया।
सचिव स्मिता बंसल ने बताया की डांडिया क़्वीन दिव्यानि, बेस्ट डांस में नीतू पालीवाल ,बेला गर्ग , अंजलि गोयल बेस्ट ड्रेसअप में अरुणा जिंदल , प्रिय बंसल और सुनीता गोयल वीते रही वहीँ बेस्ट डांडिया कपल में बिना बंसल, मनु अग्रवाल और सरिता गोयल सुरभि गोयल विजेता रहे राउंड विनर में अर्चना गोयल , रेखा जैन , शशि गोयल नीलम अग्रवाल , सुरुचि अग्रवाल, सरिता पालीवाल विजेता रहे।
अनीता एरण , ममता गोयल ने नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी।
आज की मीटिंग में वर्षा फतेहपुरिया , सोना गर्ग अनुपमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, अरुणा गर्ग , सहयोग रहा।