कांग्रेसी पार्षदो की मांग को मानने पर महापौर को दिया धन्यवाद

आज दिनांक 18 अपै्रल 2022 – कांग्रेसी, निर्दलयी व मनोनित पार्षदो द्वारा प्रस्ताव को साधारण सभा में लेने बाबत् माननीया महापौर महोदया व माननीय आयुक्त महोदय नगर निगम अजमेर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय महापौर महोदय ने पार्षदो की जायज व शहरहित के निर्णय को देखते हुए प्रस्ताव को साधारण सभा में रखने की स्वीकृति प्रदान करी जिस पर पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना द्वारा माननीया महापौर महोदया के शहरहित के निर्णय को देखते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया।
पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि नगर निगम की साधारण सभा गत् वर्ष 2021 मार्च में बजट की साधारा सभा रखी गई थी उसके बाद लगभग एक वर्ष बाद बैठक हो रही है। बजट की साधारण के कारण पार्षदो के वार्ड से कोई प्रस्ताव नहीं रखा जा सका एवं उसके बाद दिनांक 21 अप्रैल 2022 को ही साधारण सभा रखी गई है। हमारे द्वारा समय-समय पर साधारण सभा की मांग की गई। हमारे द्वारा अवगत कराया गया कि पार्षदो के विकास सम्बन्धीत प्रस्ताव भी ऐजेन्डे में शामिल किया जाये परन्तु अफसोस के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि निगम प्रषासन की हडधर्मिता के कारण होने वाली आनन फानन में होने वाली साधारण सभा में पार्षदो से कोई प्रस्ताव नहीं लिए गये। वर्तमान बोर्ड को लगभग एक वर्ष पूर्ण हो चुका है व प्रत्येक पार्षद के वार्ड में कई महत्वपूर्ण कार्य कराने है जिसका पार्षदो द्वारा समय समय पर निगम प्रषासन को पत्र लिखकर भी अवगत कराया जाता रहा है परन्तु निगम अधिकारियों द्वारा कोई तब्जो नहीं दी जाती है अगर वही कार्य मंगा साधारण सभा में प्रस्ताव द्वारा ऐजेन्डे में शामिल होती है तो अधिकारियों पर काम करना आवष्यक हो जायेगा।
ज्ञापन मंे मांग की गई की दिनांक 21 अप्रैल 2022 को होने वाली साधारण सभा से पूर्व तीन दिवस में सभी पार्षदो से सामुहिक प्रस्ताव मांग कर जारी ऐजेन्डो में शामिल कर पुनः संषोधित ऐजेन्डा जारी कर साधारण सभा बुलाई जाये ताकि शहरहित के, जनहित के व वार्ड हित के कार्यो को प्राथमिकता से कराये जा सके। आषा है कि हमारी मांग पर विचार कर उचित निर्णय से हमें भी अवगत कराया जायेगा। इसी क्रम में माननीया महापौर महोदय ने कांग्रेसी पार्षदो व शहरहित, जनहित को देखते हुए प्रस्ताव को साधारण सभा में रखने की स्वीकृति प्रदान की।
इस दौरान हेमन्त शर्मा, नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, नौरत गुर्जर, सुश्री द्रोपदी कोली, रष्मि हिगोंरानी, गजेन्द्र सिंह रलावता, सुनीता चौहान, विपिन बासिल, शाहजहा बीबी, कुशाल कोमल, हितेश्वरी टांक, सुनीता चौहान, अनिता चौरसिया, लक्ष्मी बुन्देल, नरेश सारवान,, चंचल बैरवाल, मनवरखान कायमखानी, हमीद खान, काजल यादव, नीता टांक, वसीम खान, गीता देवी लखन, सयैद फैजल, कवि लाकेश चारण, सर्वेश पारीक, पिंकी बालोटिया, सुनील धानका, कपिल सारस्वत, बनवारील शर्मा, आरीफ खान, भरत यादव, हेमन्त जोधा, निक्की तुनवाल व मनीष सेठी आदि पार्षदगण मौजूद रहे।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!