महानरेगा योजना एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग योजना के बजट का किया गया अनुमोदन

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन कर महानरेगा योजना एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग योजना के बजट का किया गया अनुमोदन कर हुई विभिन्न मुद्धो पर चर्चा

दिनांक 19.04.2022। जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा एवं श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अजमेर द्वारा सरस्वती वन्दन पश्चात् की गई साधारण सभा प्रारम्भ। सर्वप्रथम गत बैठक में लिये गये निर्णयो की अनुपालना की पुष्टि एवं चर्चा कर अनुमोदन किया गया। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन किया जिसके तहत कार्य योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये पंचायती राज, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग एंव जल ग्रहण एवं संरक्षण विभाग के कुल 60038 नये कार्य अनुमोदित किये गये। जिनमें श्रम मद में 1689.51 करोड़ रू., सामग्री मद में 853.19 करोड़ रू. इस प्रकार कुल 60038 कार्यो के विरूद्ध 2542.70 करोड़ रू. का अनुमोदन किया गया। महानरेगा योजना अन्तर्गत श्रम बजट 2022-23 कुल 856.24 करोड का अनुमोदन किया गया। योजना अन्तर्गत पूरक वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 का भी अनुमोदन किया गया। जिसमें कुल 1404 के कार्यो के विरूद्ध 63.02 करोड रू का अनुमोदन किया गया। जिला स्तरीय विकास योजना वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, जिले में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सड़को, शमषान, सामुदायिक केन्द्रो एवं अन्य विकास कार्यो पर चर्चा की गई । चर्चा उपरान्त जिला स्तरीय विकास योजना वर्ष 2022-23 में समस्त जिले में 490 लाख के 550 कार्यो को योजना में सम्मिलित कर अनुमोदन किया गया।
बैठक कें अन्य बिन्दुः- 1. बैठक के प्रारम्भ मंे श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा समस्त जिला स्तरीया अधिकारीयों की उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहें। जिस पर श्री श्रवण सिंह जी, श्री दिलीप प्रचार जी, श्री राजेन्द्र बागडी जी ने नाराजगी जाहिर की इनका समर्थन सभी माननीय सदस्यों द्वारा किया गया। माननीया सदस्यों द्वारा कहां की ऐसे अधिकारी जो इस जिला स्तरीय सभा से भी महत्वपूर्ण अन्य कार्यो को मानते है उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सरकार को अवगत कराया जाना चाहिए व उन्हे उपस्थिति हेतु पाबन्द किया जाना चाहिए। इस सभा में हजारो करोडो का बजट अनुमोदित होना है विभिन्न विकास के मुद्धो पर चर्चा की जानी है किन्तु ए0सी0 में बैठे अधिकारीयों को इससे कोई वास्ता नहीं है न ही इनका वास्ता जनता है और न ही विकास से। ये अधिकारी राज्य व केन्द्र सरकार की विकास की मंषा पर सवालिया निषान बनाते है। जिला प्रमुख ने समस्त अनुपस्थित अधिकारीयों के नोटिस जारी करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री मुरारी लाल वर्मा को निर्देष प्रदान किये साथ ही राज्य सरकार को भी इनके आचरण से अवगत कराया जायें।
2. सभी माननीय सदस्यों ने यह सदन में यह प्रष्न उठाया की जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा ग्रामीण स्तर पर संचालित विद्यालयों में शाला प्रबन्ध समिति एवं शाला विकास एवं प्रबन्ध समिति का गठन मनमाने तरीके से किया जाता है जिसमें स्थानीय जनप्रनिधियों को कोई स्थान नहीं दिया जाता है जबकि ऐसी समितियों में 2 सदस्यों का चयन नियमानुसार जिला प्रमुख द्वारा नामित व्यक्तियों का किया जाता है किन्तु इसकी किसी तरह की जानकारी किसी भी सदस्यांे से साझा नहीं की जाती है। एवं यह प्रष्न उठाया की विद्यालयों के वार्षिक उत्सव पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला परिषद सदस्यगणों को अनदेखा किया जाता है उन्हे किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है और न ही निर्वाचित क्षेत्रों के विद्यालयों के वार्षिकोंत्सव में आमंत्रित किया जाता है। जिला प्रमुख ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री धर्मेन्द्र जाटव को तत्काल निर्देष प्रदान किये की प्रकरण में संबंधित अधिकारीयों को नोटिस जारी कर प्रतिउत्तर प्राप्त किया जावें साथ ही पाबन्द किया जावें की समितियों में सदस्य निर्धारण जानकारी एवं विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी भविष्य में जिला परिषद सदस्यगण को भिजवाई जावे। अन्यथा आपकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी।
3. सदस्य श्री महेन्द्र जी मझेवला एंव श्री गणेष जी गुर्जर द्वारा अवगत कराया की हमारे निर्वाचित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास सडक योजना में निर्मित सडक उदघाटन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्यगण को नहीं बुलाया गया और नही विकास कार्यो से अवगत कराया जाता है और नहीं सूचीबद्ध किया जाता है। ग्राम टिहरी में हाल ही में किये उदघाटन कार्यक्रम में हारे हुऐ जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया। निर्वाचित जनप्रतिनिधि किसी को भी किसी प्रकार की सूचना नही प्रदान की गई । इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री मुरारी लाल वर्मा को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से प्रष्न का जवाब लिखित रूप में देने व भविष्य में पाबन्द हेतु चेतावनी पत्र लिखने हेतु निर्देषित किया।
4. श्री दिलीप जी पचार, श्री महेन्द्र जी मझेवला ने ग्रामीण बसो को नियमित रूप से अजमेर से पीसागंन, अजमेर से श्रीनगर चलाने हेतु रोडवेज के अधिकारीयों को अवगत कराया।
5. श्री राजेन्द्र जी बागडी जिला परिषद सदस्य द्वारा अधीक्षण अभियन्ता एवीवीएनएल पर ग्रामीणजन की समस्या न सुनने व जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने का मुद्धा उठाया साथ ही जिला प्रमुख को अवगत कराया कि ग्रामीण जन की समस्या को अवगत कराने हेतु इन्हे कई बार फोन किया गया किन्तु इनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया जिससे समस्या का समाधान सही समय पर नहीं हो पाता है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने अपने उद्धबोधन में सभी अधिकारीयांे एवं कर्मचारियों को कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुऐ योजनाओं का प्रत्येक गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी तक पहुँच को सुनिष्चित करने हेतु निर्देष प्रदान दिये। जिला प्रमुख ने जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देष प्रदान किये की सदन में आई पेयजल, बिजली व सडक समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया जावें और निस्तारण रिपोर्ट जिला परिषद को प्रेषित की जावें।

जिला प्रमुख महोदया की अध्य़क्षता मंे आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में अध्यापक लेवल ाा विषेष षिक्षा के पदो पर 2 नवचयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग का किया गया अनुमोदन

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 19.04.2022 को किया गया। बैठक में जिला कल्कटर प्रतिनिधि कोषाधिकारी अजमेर श्रीमती प्रतिभा चूण्डावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री मुरारी लाल वर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक षिक्षा अजमेर श्रीमती अंजना शुभम उपस्थित रहे।
बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर ने अध्यक्षा को अवगत कराया की निदेषक प्रारभिक षिक्षा एवं पंचायती राज (प्राषि) राज बीकानेर के आदेष अनुसार राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2018 में रिक्त रहें पदो पर नियुक्ति एवं पदस्थापन हेतु कलेण्डर जारी किया गया था। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक/प्रषैक्षणिक योग्यता राजस्थान राज्य की है ऐसे पात्र 2 अभ्यर्थियों की राज्य सरकार के निर्देषानुसार नियुक्ति/पदस्थापन हेतु गठित समिति के समक्ष काउन्सलिंग कराई गई तथा काउन्सलिंग के अनुमोदन हेतु प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया। प्रकरण में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में समिति ने राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-ाा विषेष षिक्षा के पदो पर 02 नवचयनित अभ्यर्थियों श्री सुमन सिंह शेखावत एवं की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन किया गया।
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-ा विषेष षिक्षा के पद पर कार्यरत अभ्यर्थी मुनीराम मीणा की विज्ञप्ति के अनुसार द्विवर्षीय योग्यता नही होने के कारण राजकीय सेवा से बर्खास्त किये जाने का निर्णय लिया।
श्री असलम अली छीपा, ग्राम सेवक, ग्राम पंचायत भांवता, पंचायत समिति पीसांगन की मृत्यु होने के कारण उनके विरूद्ध पूर्व में स्वीकृत अभियोजन स्वीकृति से संबंधी प्रकरण में समिति ने कार्मिक की मृत्यु होने एवं माननीय न्यायालय द्वारा इस आधार पर विचाराधीन कार्यवाही ड्राप करने के कारण जारी अभियोजन स्वीकृति निरस्त करने का निर्णय लिया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख के निर्देषन में आयोजित की गई सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय व विकास एवं उत्पादन समितियों
की बैठक

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के निर्देषन में जिला परिषद, स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन दिनांक 19.04.2022 को किया गया। प्रथम बैठक ग्रामीण विकास, सामाजिक सेवाएं, सामाजिक विकास, एवं स्वास्थ्य समिति की श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी की अध्यक्षता में की गई । बैठक में सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से आमजन तक पहुचानें, स्वास्थ्य संबंधी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने व वर्तमान में दर्षित डायरिया के रोकथाम हेतु उचित कदम उठाने व स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत लक्ष्यों को सुनियोचित तरीके से प्राप्त करने पर चर्चा की गई। बैठक में श्रीमती साबरा बानो, श्री दिलीप पंचार, श्रीमती संजु देवी सदस्यगण एवं स्वच्छ भारत मिषन के प्रभारी अधिकारी, उपस्थित रहे। द्वितीय बैठक श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी की अध्यक्षता में विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति की गई। बैठक में पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई। बैठक में श्रीमती परमेष्वरी, श्रीमती रूकमा देवी, श्री श्रवण सिंह रावत, सदस्यगण एवं अधिषाषी अभियंता, प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!