जनकल्याणकारी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार

अजमेर 20 अप्रैल ( ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने राजस्थान के सभी 213 शहरों में आगामी मई-जून से शहरी मनरेगा योजना प्रारम्भ करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री तथा नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त किया है। इस योजना की तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा कार्यक्रम की तर्ज पर अब राजस्थान के 213 शहरी क्षेत्रों में भी बेरोजगारों को एक साल में 100 से 120 दिन के रोजगार की गारंटी मिल जायेगी तथा इन्हें काम मांगने पर 15 दिन में रोजगार उपलब्ध हो जायेगा इसमें लगभग 4 लाख लोगों को हर साल रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
श्री हेमसिंह शेखावत व शैलेन्द्र अग्रवाल ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को जून माह से स्मार्टफोन देने की योजना के लिए भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है, इस योजना के तहत मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अन्तर्गत चिरंजीवी परिवारों की 1.33 करोड़ महिला मुखियाओं को जून माह से स्मार्टफोन दिया जायेगा जिसमें 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी और फ्री कालिंग की सुविधा मिलेगी।
इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा 300 वर्गगज से बढ़ाकर 500 वर्गगज क्षेत्रफल तक कि औद्योगिक इकाइयों को नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) के दायरे से मुक्त कर राजस्थान की औद्योगिक इकाइयों को राहत प्रदान करने के लिए भी कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल का आभार व्यक्त किया है।
राजस्थान सरकार की पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण योजना के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा रीजनल कॉलेज चौराहे से नौसर, पुष्कर घाटी, लीलासेवड़ी होते हुए पुष्कर स्थित चुंगी नाके तक नई एल ई डी लाइटें लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ करने पर भी श्री हेमसिंह शेखावत व शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। रीजनल कॉलेज चौराहे से पुष्कर चुंगी नाके तक एल ई डी लाइटें लगाने पर लगभग 7 करोड़ रुपये का व्यय होगा तथा यह लाइटें लग जाने से पुष्कर घाटी में होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी वहीं पुष्कर मेले, रामदेवरा मेले व सावन मास में प्रशासन को अस्थायी लाइटें भी नही लगानी पड़ेगी तथा इस मार्ग पर हमेशा अंधेरा रहने की समस्या से भी मुक्ति मिल जायेगी।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत व प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा आये दिन जिस प्रकार जनकल्याण कारी निर्णय लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग युवाओं, गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, लघु व मध्यम उद्योगों, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं उससे आज प्रत्येक वर्ग खुश नजर आ रहा है और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। राजस्थान में कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर भाजपा नेता व उनके समर्थक आये दिन अनर्गल व मिथ्या बयानबाजी कर प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए तरह तरह के हथखंडे अपना रहे हैं परंतु प्रदेश की जनता इनके सपनों पर पानी फेर देगी और चुनावों में इन फिरकापरस्त लोगों को करारा जवाब मिल जायेगा।

error: Content is protected !!