उपखंड अधिकारी ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं जांच सुधार हेतु दिए निर्देश

केकड़ी 22 अप्रैल (पवन राठी)केकड़ी उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशों की पालना में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यस्थाएँ जांच कर उनमें सुधार हेतु आ पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी को आवश्यक निर्देश दिए।
पी एम ओ डॉ गणपत राजपुरी ने बताया कि
1.भर्ती होने वाले मरीजों का ऑफलाइन द्वारा रिकॉर्ड रखा जाता है जहां पर भर्ती मरीज का चिरंजीवी योजना में होना ना होना अलग से कॉलम बनाकर के इंदिराज किया जाता है।
जिन मरीजों का चिरंजीवी योजना में बेनिफिशियल लिस्ट में किसी कारण से नाम नहीं होना होता है उनका अलग से फोन नंबर व एड्रेस का लिस्ट बनाकर के डेली बेसिस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नर्सिंग काउंटर के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए।
2.कोई भी पेशेंट बाहर से दवाई लाने पहले नर्सिंग इंचार्ज से संपर्क करें उसके पश्चात अनुउपलब्ध दवाइयों को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
3.डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के डिस्चार्ज कार्ड पर चिरंजीवी का स्टांप लगाना सुनिश्चित करें।
4.सभी चिकित्सकों को अनुरोध है की अल्टरनेटिव एंटीबायोटिक उपलब्धता के आधार पर प्रेस्क्राइब करें।
5.डीडीसी में प्रतिदिन पोर्टल पर जल्द से जल्द प्रतिदिन की पर्चियों का इंद्राज करें, किसी कारण वस पूर्व दिवस कीपर्चियों का वर्तमान की पर्चियों बाद ही इंद्राज करें।
चिरंजीवी काउंटर
मेडिकल वार्ड
सर्जिकल वार्ड
सेंटर लेब
डीडीसी काउंटर
ओ पी डी काउंटर
टेलीमेडिसिन
आईसीयू
ओपीडी ब्लॉक
गायनिक वार्ड
आदि में भर्ती मरीजों का फीडबैक लिया गया ।
एक मरीज के पास एक मेडिसिन को छोड़कर सभी दवाइयां स्टोर से उपलब्ध पाई गई।

error: Content is protected !!