राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त “मिन्नी म्याऊँ” के कलाकारों को किया पुरस्कृत

विश्व पुस्तक दिवस पर टर्निंगपाइंट स्कूल में हुआ विशेष आयोजन

अजमेर/ विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर शनिवार को टर्निंगपाइंट पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ ऑडियो प्रोग्राम के लिए सम्मानित “मिनी म्याऊं” के कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। जानकारी देते हुए पीआरओ वर्षा ने बताया कि नाट्यवृंद फिल्म्स निर्मित तथा नाट्यधर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाट्य ऑडियो को केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान के 26 वें राष्ट्रीय बाल शैक्षिक ऑडियो वीडियो फेस्टिवल के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है। मिन्नी म्याऊँ और चूहों की मजेदार कहानी सुनाते हुए नानी द्वारा दो का पहाड़ा सहज सिखा देने वाले इस ऑडियो को देशभर के प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए एनसीईआरटी के सभी चेनल पर प्रसारित किया जाएगा ।
कार्यक्रम में स्कूल निदेशक डाॅ अनन्त भटनागर व उमेश कुमार चौरसिया ने विविध बाल पात्रों को स्वर देने वाले बच्चों मुस्कान भागवानी, पायल लालवानी, महक शहजादपुरी, कृष्णा पारीक, साहिल भागवानी, राजवीर सिंह और वर्षा चौधरी को पुरस्कृत किया। साथ ही मुख्य पात्र नानी की भूमिका का निर्वहन करने वाली वर्षा शर्मा चड्ढा तथा कुशलसंपादन करने वाले प्रसिद्ध आरजे अजय वर्मा को विशेष उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुस्तक दिवस के मौके पर विद्यार्थी पायल लालवानी,मनस्विनी नागर,चित्रांशी जादौन,सानिया कृपलानी, हर्षिता और गौरांगी ने पुस्तकों के महत्व पर चर्चा करते हुए रोचक कहानियां भी सुनाईं। संचालन भाविका शर्मा व विनीत अग्रवाल ने किया तथा प्राचार्या रश्मि जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ पूनम पांडे व संदीप पांडे सहित अन्य प्रबुद्धजन व शिक्षक भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!