अजमेर 23 अप्रैल ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्री शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में 24 अप्रैल रविवार को सांय 5ः00 बजे से जनकपुरी, गंज अजमेर में आयोजित की जाएगी।
संस्था के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत सांय 5ः00 बजे भगवान की स्तुति प्रार्थना व ईश वन्दना के साथ मासिक सभा प्रारम्भ होगी, इसके पश्चात महासचिव द्वारा गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जायेगा तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा। इसके बाद मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से कार्यक्रम में समय पर पहुंचने का आग्रह किया है।
प्रवीण अग्रवाल
महासचिव
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर
9530254798,8118831708