इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट : निर्धन जरूरतमंद परिवार की बिटिया के विवाह मे सहयोग

इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त टीम द्वारा धोला भाटा क्षेत्र के एक निर्धन एवम जरूरतमंद परिवार की बिटिया (नाम गुप्त रखते हुए) का विवाह सम्पन्न करवाने मे दिल खोलकर सहयोग दिया । एवं परिवार के साथ मिलकर विवाह के आयोजन के हर प्रोग्राम मे साथ मिलकर खुशिया बाटी व परिवार के साथ नाच गाना कर हार्दिक हर्ष से सम्पन्न करवाया गया । विवाह मे ट्रस्ट की ओर से तिलक की रस्म पर वर के लिए और उशके परिजन के कपडे तथा वधु को श्रंगार सामग्री भेंट किया गया तथा विवाह मे राशन सामग्री मे आटा ,चावल, तेल शक्कर मसाले आदि दिये साथ ही विवाह मे वधु परिवार को वधु के लिए साडीया, भाई बहन और मां के कपडे ,स्टील के 51 बर्तन और बिदाई नर ट्रस्ट के सदसयो की ओर से व्यक्तिगत रूप से भी दुल्हा दुल्हन को पृथक से उपहार देकर अपना सामाजिक धर्म निभाते हुए सहयोग दिया इस विवाह मे जोसगंज संगम विहार सोसाएटी ने तथा कई भामाशाह ने अपना गुप्त सहयोग प्रदान किया ।।

इस कार्य मे ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती दीप्ती के निर्देश से विवाह कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट के ट्रस्टी ,गुलजीत सिंह छाबड़ा एडवोकेट,ट्रस्ट की महिला सशक्तिकरण अध्यक्ष लता खोरवाल, श्रीमती रानी बाला ,व सुनिता सांखला ,विमला वर्मा,लता राठी एडवोकेट मथु सहित समस्त महिला सशक्तिकरण टीम ने अपनी उपस्थित दर्ज कर वर वपू को आशीर्वाद दिया और ट्रस्ट के नेक कार्य को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।।

गुलजीत सिंह छाबडा एडवोकेट
ट्रस्टी
इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट
9829071792 9251444616
लता खोरवाल
9602214755..

error: Content is protected !!