आज दिनांक 26.04.2022 – युथ कांग्रेस प्रदेष महासचिव सुनील लारा के नेतृत्व में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलो का समय कम करने बाबत् माननीय जिला कलेक्टर महोदया की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाष चंद शर्मा को ज्ञापन सौपा।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि प्रदेष में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही गर्मी के तापमान में तेजी हो जाती है ऐसे में स्कूल जा रहे बच्चो को इस भीषण गर्मी को सहन करना मुष्किल हो गया है व स्कूल प्रषासन भी अपने समय में परिवर्तन नहीं कर रहा है। स्कूल का समय दोपहर 1ः30 से 2ः00 बजे तक का है ऐसे में कई बच्चे भीषण गर्मी से गष्त खाकर गिर जाते है व कई बच्चो की तबीयत तक खराब हो जाती है। साथ ही कई बच्चे ऐसे है जो कि वैन व ऑटो से जाते है वह दोपहर 3ः00 बजे तक घर पहंुच पाते है जिससे उनके अभिभावक व बच्चो को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में ऐसी भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूल का समय 11ः30 बजे करने की मांग की गई ताकि बच्चो को गर्मी से राहत प्रदान हो सके। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर ऐसी भीषण गर्मी में बच्चो की तबीयत खराब होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्कूल प्रषासन की होगी।
इस दौरान छात्र प्रतिनिधि अंकित घारू, हरीष कुमार, विक्रम राठौड़, रतन गोठवाल, ललित सोगरा, सुरेन्द्र जोनी, निखिल राजोरिया, धनसिंह, पवन कुमार, हेमंत कुमार, सौरभ सिंह आदि छात्र पदाधिकारी मौजूद रहे।
