सजगता से बची मोर की जान

केकड़ी 26 अप्रैल (पवन राठी)उपखंड के ग्राम आमलिखेड़ा में एक युवक की सजगता से राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बच गई।
गांव में किशनलाल मीणा के घर के पास एक मादा मोर अचेतावस्था में पड़ा दिखने पर मीणा ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के बजरंग जाट को दी।
सूचना प्राप्ति के बाद बजरंग जाट ने मौके पर पंहुच ग्रामीणों के सहयोग से मोर की सार संभाल की और उपचार के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय केकड़ी ले आये।
चिकित्सालय में डॉ नरेंद्र चौहान और उनकी टीम ने मोर का उपचार करके उसे वनकर्मियों के सुपुर्द कर दिया। अब उक्त मोर की अजमेर रोड स्थित वनपाल चौकी में देखभाल की जा रही है।मोर के स्वस्थ होने पर उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।

error: Content is protected !!