भाजपा शहर जिला अजमेर का आवासीय प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 अप्रेल तक

आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को कल दिनांक 28 अप्रैल 2022,गुरुवार से होने वाले आवासीय प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओ को लेकर बैठक हुई जिसमें शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने व्यवस्थाओ से सम्बंधित कार्यकर्ताओ को दिशानिर्देश दिये।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार शहर जिला अजमेर का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 अप्रेल तक स्टार क्वीन मेर्रिज गार्डन, लोहागल रोड़ पर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा के नेतृत्व में सम्पादित होगा।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 13 सत्रों मे जिला पदाधिकारियों को पार्टी की रीति-निति के बारें में वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा, इस शिविर में राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, वर्तमान जिला कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ व विभाग के संयोजक सांसद, विधायक, महापौर, उप-महापौर, नगर निकाय के अध्यक्ष, प्रधान, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व बोर्ड चेयरमैन, पूर्व नगर निकाय अध्यक्ष, सहकारिता प्रतिनिधि व भाजपा के प्रमुख कार्यकर्त्ता इस शिविर में भाग लेगें।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का 28 अप्रेल को सायं 5 बजे स्वागत व प्रस्तावना के बाद उद्घाटन सत्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सी.आर. चौधरी रहेगे। प्रथम दिवस में दो सत्र और रहेगें।
जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा शिविर को सफल बनाने के लिए व्यवस्था समितियां बनाई गई है जिसमें पंजीयन, स्वागत, मंच प्रबंधन, स्वच्छता व स्वास्थ्य, परिसर साज-सज्जा, आवास, भोजन, लाईट एंड साउड मिडिया व सोशल मिडिया, सांस्कृतिक, पार्टी का साहित्य व भंडार समिति, योग व इत्यादि समितियों बनाई गई है। जिसका कार्य विभाजन भी किया गया।
संभाग शिविर प्रभारी अरविंद यादव,शिविर प्रमुख संपत सांखला, व्यवस्था प्रमुख रमेश सोनी व स्वागत प्रमुख वेद प्रकाश दाधिच शिविर सह-संयोजक शंभू शर्मा रहेगें।
आज की शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा द्वारा ली गई बैठक मे जिला महामंत्री संपत सांखला,पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव,शिविर संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी,अनीश मोयल, रचित कच्छावा, मोहन लालवानी,मुकेश खिंची,दुर्गा प्रसाद शर्मा,विशाल वर्मा, अमित चेलानी, लीना बिस्वा, गौरव जैन, दृष्टि रॉय, श्याम बाबू वर्मा, राम आदि उपस्थित रहे।
कंवल प्रकाश किशनानी
संयोजक
9829070059

error: Content is protected !!