केकड़ी 27 अप्रैल 【पवन राठी】14 मई 2022 को आयोजित होने वाली दूसरी लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रामपाल जाट ने केकड़ी में न्यायायिक अधिकारियों से चर्चा कर इसे सफल बनाने हेतु तैयारियों के लिए सुझाव भी मांगे।जाट ने इस अवसर पर सभी न्यायायिक अधिकारियों से योजनाबद्ध काम करने का आव्हान किया।
जाट ने इस अवसर पर मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलो के राजीनामे से निस्तारण पर जोर देते हुए अधिवक्ताओं और बीमा कम्पनियो
के प्रतिनिधियों से कहा कि साफ सुथरे मामलों की छटनी संबंधित अधिवकता से बात कर राजीनामे से लोक अदालत की भावना के अनुरूप मामलों का निस्तारण कराने का आवाह्न किया।इससे लोक अदालत आयोजन सफल हो सकेगा।
इस अवसर पर अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश संख्या दो कुंतल जैन ए सी जे एम एक युवराज सिंह ए सी जे एम दो कविता राणावत न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व बार अध्यक्ष हेमंत जैन एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राठौड़ शैलेन्द्र सिंह राठौड़ महावीर गुर्जर अनुराग पांडे सीताराम कुमावत मुकेश गढ़वाल सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
