पानी को तरसती प्याऊ

केकड़ी 28 अप्रैल (पवन राठी)समाजसेवियों भामाशाहों द्वारा गर्मी में प्यासों के लिए जगह जगह प्याऊ लगाई जाती है इसके उल्टे उपखंड कार्यालय परिसर में स्थापित प्याऊ खुद पानी को तरस रही है।उक्त प्याऊ का शानदार निर्माण करवाया गया था और पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम द्वारा इस प्याऊ ने वाटर कूलर भी लगवाया गया था जो आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है बिजली कंवेक्शन कट जाने से यह वाटर कूलर अब कबाड़ में बदलता जा रहा है और देखरेख सार संभाल नही की गई तो निश्चित ही यह कबाड़ की शक्ल अख्तियार कर ही लेगा। इसकी सार संभाल और देखरेख की फुरसत किसी भी अधिकारी कर्मचारी के पास नही है।जबकि इस प्याऊ के सामने से दिन में अनेकबार उपखंड के प्रशासनिक मुखिया उपखंड अधिकारी गुजरते है फिर भी उनकी नजरे आज तक इस प्याऊ पर नही गई हो यह हो ही नही सकता।
वंही दूसरी और कोर्ट में तारोख पेशियों व अन्य कार्य से आने वाले लोगो को अपनी प्यास बुझाने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।
अब देखना यह है कि उक्त प्याऊ कब तक उपखंड प्रशासन की उपेक्षा का शिकार रहती है या फिर प्रशासन इसकी सुध बुध लेता है।

error: Content is protected !!