शनि अमावस्या पर हुए विविध आयोजन-मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

केकड़ी 30 अप्रैल(पवन राठी)शनि अमावस्या के अवसर पर कस्बे के विभिन्न शनि मंदिरों में विविध आयोजन हुए ।
शनि मंदिरों को सजाया गया था।प्रातः काल से ही सूर्य पुत्र शनिदेव के दर्शनार्थ श्रद्धालुओ की भीड़ मंदिरों में उमड़ना शुरू होगयी थी।श्रद्धालुओ ने विशेष अभषेक कर सुख समृद्धि की कामनाएं की आरती की जाकर प्रसाद वितरित किया गया।बघेरा रोड स्थित शनिदेव मंदिर में 151 किलो तेल से शनि देव का अभिषेक किया गया।
मंदिर पुजारी महावीर भार्गव ने बताया कि शनिदेव की महिमा अपरंपार है इनके कोप से तो राजा विक्रमादित्य भी नही बच सके थे।

error: Content is protected !!