84 पशुओं की विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया

आज पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य पर दयानंद कॉलेज गौशाला परिसर में एक विशाल कैंप दयानंद कॉलेज अजमेर एवं पशु पालन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे गौशाला के 28 पशु सहित स्थानीय पशु पालकों के 84 पशुओं की विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया जिसमे डॉक्टर गुंजन वालिया एवं श्री महबूब अली ने सेवाएं दी
कालेज प्राचार्य डॉलक्ष्मीकांत,उपप्राचार्य डॉ एम के सिंह एवं डॉ मुकुट बिहारी उपस्थित थे।
चूंकि गत पांच माह से गौशाला चल रही हैं। हमने हर माह गौशाला मे पशु पालन विभाग द्वारा कैंप लगाया जाता है। लेकिन आज पशु चिकित्सा दिवस को सफल बनाने के लिए विशेष कैंप लगाया गया।

error: Content is protected !!