उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश की रोकथाम के लिये माह मार्च 2022 में 79 व अप्रैल 2022 में 84 कार्यवाही की गई । इस दौरान रेल सीमा के समीप के गांवों, पंचायतो व स्कुलों में माह मार्च 2022 में 985 व अप्रैल 2022 में 1106 व्यक्तियों को समझाईश की गई तथा अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले माह मार्च 2022 में 203 व अप्रैल 2022 में 145 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किये गये।
इसी प्रकार अजमेर मण्डल रेल सुरक्षा बल द्वारा सवारी गाडियों में एसीपी(अनाधिकृत चैन पुलिंग) की रोकथाम के लिए माह मार्च 2022 में 378 व अप्रैल 2022 में 401 कार्यवाही को गई ।यात्रियों को जागरुक करने के लिये अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाउड हैलर एवं पी.ए सिस्टम का उपयोग किया गया व यात्रियों को एसीपी नही करने की जागरूकता फैलाने हेतु पम्पलेट बांटे गये व समझाईश की गई। सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम के लिए एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया तथा गाडियों के संचालन, समयपालन को सूचारु रखने के लिये भरसक प्रयास किये गये। अभियान के दौरान सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप से एसीपी करने वाले माह मार्च 2022 में 87 व अप्रैल 2022 में 50 व्यक्तियों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज किये गये।
मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (02 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा ब्यास में आयोजित सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मदार (अजमेर)-ब्यास-मदार (अजमेर) (02 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09631, मदार-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक
13.05.22 एवं 27.05.22 को मदार से 08.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.15 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09632, ब्यास-मदार सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.05.22 एवं 29.05.22 को ब्यास से 22.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे मदार पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना एवं जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर