गैंगमेन व ट्रेकमेन व अन्य रेलवे स्टाफ सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के तत्वाधान में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रजनी परसुरामका द्वारा अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात कुल 180 उत्कृष्ट ग्रुप ‘डी’ रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनमें इंजीनियरिग व परिचालन विभाग के गैंगमेन व ट्रेकमेन सहित यांत्रिक, संकेत व दूर संचार आदि विभागों के खालसी व सुरक्षा श्रेणी से सम्बन्धित अन्य रेलवे स्टाफ शामिल था । 70 रेल कर्मियों को कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया शेष कर्मचारिओं को उनके स्टेशनों पर ही पुरस्कार प्रेषित कर सम्मानित किया जायेगा |
समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रजनी परसुरामका ने कहा की अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर रेलवे में संरक्षा व सुरक्षा से जुड़े सबसे निचले स्तर के कर्मचारिओं को आज सम्मानित करने पर प्रसन्नता हो रही है| विषम परिस्थियों व मौसम में भी इन रेल कर्मचारिओं द्वारा अपने कर्तव्य का पालन किया जाता है अतः ऐसे कर्ताव्निष्ठ कर्मचारिओं को सम्मानित कर प्रोत्साहन देने हेतु आज अजमेर मंडल के भीलवाड़ा, मारवाड़ जं, उदयपुर, आबू रोड तथा अजमेर सहित अन्य स्टेशनों के गैंगमेन व ट्रेकमेन व अन्य ग्रुप डी स्टाफ को सम्मानित किया जा रहा है | lइस अवसर पर संगठन की संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती अवनी, कोषाद्यक्षा श्रीमती जीया वर्मा व संगठन पदाधिकारी श्रीमती वल्सला सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!