पेन्शन अदालत का आयोजन-वर्चुअल (ऑनलाइन) माध्यम से होगा शिकायतों का निवारण 5 मई को

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल से सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की विभिन्न शिकायतों का त्वरित निवारण हेतु पेंशन अदालत का आयोजन मंडल कार्यालय, अजमेर के सभाकक्ष में 5 मई 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ऑनलाईन (वर्चुअल) माध्यम से किया जाएगा।
वर्चुअल पेन्शन अदालत के लिये एक लिंक तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से शिकायतकर्ता सीधे अपने स्थान से ही जुडकर अपनी शिकायत रेलवे प्रशासन के सामने रख सकते है। लिंक प्राप्त करने के लिए 9001196640 नंबर पर सम्पर्क पर प्राप्त किया जा सकता है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!