आज दिनाक 2/5/2022 इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त टीम द्वारा, अक्षय तृतिया ,भगवान परशुराम जयंती ,व ईद के पावन त्यौहारों को एक साथ मनाते हुए जोंस गंज स्थित रानी भवन पर तीन आंगनवाड़ी के करीब 50-60 बच्चो को एकत्रित करके उन्हे उपहार स्वरूप शैक्षणिक सामग्री जिसमें हिन्दी वर्णमाला, अंग्रेजी शब्दावली ,एतिहासिक महापुरुषो,एतिहासिक स्थलों व स्वतंत्रता सैननानियो की चित्रावलि , पटटी पहाडे व अन्य शैक्षणिक जानकारीयो से भरपूर किताब ,रबर, पेंसिल, स्केल आदि का किट वितरित किया साथ ही सभी बच्चो और उनके साथ आए अभिभावको को भोजन भी करवाया गया ।
सभी बच्चो ,अभिभावको,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व स्थानीय लोगो ने मिलकर इस विभिन्न त्योहारों से लबरेज दिन के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।।
इस कार्य मे ट्रस्ट की ट्रस्टी व संस्थापक श्रीमती दीप्ती के निर्देश से इस कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट के ट्रस्टी ,गुलजीत सिंह छाबड़ा एडवोकेट , ट्रस्ट की महिला सशक्तिकरण अध्यक्ष लता खोरवाल, श्रीमती रानी बाला ,बी.पी महेशवरी ,भरत बचलानी ,अंजू रानी,कल्पना, पूजा , सुनिता सांखला ,विमला वर्मा,लता राठी मधु ,रतन देवी ,सहित समस्त महिला सशक्तिकरण टीम ने ट्रस्ट के नेक कार्य को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।।
गुलजीत सिंह छाबडा एडवोकेट
ट्रस्टी
इंडियन वुमन चैरिटेबल ट्रस्ट
9829071792 9251444616
लता खोरवाल व श्रीमती रानी बाला
9602214755
