अजमेर! राजस्थान पर्यटन विकास निगम की पैलेस ऑन व्हील्स राजसी ठाठ बाट से सितंबर माह से पटरियों पर दौड़ेगी! निगम के अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह राठौड ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स रेलवे मंत्रालय की नई पॉलिसी के अनुसार चलेगी जिसकी रेल मंत्रालय से सभी विस्तृत विचार-विमर्श हो गया है और शीघ्र ही नई पॉलिसी के तहत नया एग्रीमेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों से ट्रेन का संचालन नहीं हो पाया था तथा आरटीडीसी पर पैलेस ऑन व्हील के करीब ₹42 करोड़ से ज्यादा बकाया थे हाल ही में रेलवे को बकाया राशि में से किस्त के रूप में 5 करोड़ का चेक दिया गया है !
उन्होंने बताया कि निगम महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर पैलेस ऑन व्हील का संचालन एवं प्रबंधन निजी क्षेत्र में देकर बेहतर सर्विस एवं विस्तार कर सकता है । पैलेस ऑन व्हील का पूरा स्वामित्व आरटीडीसी के पास रहेगा। ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को निजी क्षेत्र में संचालन के लिए देश के नामी होटल ग्रुप की मदद लेने पर भी विचार किया जा रहा है !
निगम अध्यक्ष राठौड ने होटल ग्रुप ताज,ओबेरॉय, प्रचार ग्रुप के अलावा टूर ऑपरेटर सीता ट्रैवल, वर्ल्ड ट्रेवल्स वर्ल्ड वाइड ट्रेवल्स एवं अन्य के प्रतिनिधियों से इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन 82 सीटर है और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) का ध्यान अभी इसकी ब्रांडिंग करने पर केंद्रित हैं।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की शाही ट्रेन 1982 से चल रही है तथा 2020 तक 1190 फेरे पूरे किए हैं इसमें अब तक 35 देशों के 60,000 से अधिक पर्यटकों ने लुफ्त उठाया है। फिलहाल पैलेस ऑन व्हील्स को नए रूप में तैयार कराया जा रहा है। यह राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील विश्व की पांचवीं लग्जरी ट्रेन है।