केकडी 5 मई (पवन राठी)। श्री माहेश्वरी मंडल केकड़ी के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक महेश वाटिका केकड़ी सभा भवन में ओम प्रकाश मूंदड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम मंत्री टीकम चंद आगीवाल ने गत बैठक की रिपोर्ट पढ़कर उपस्थित सदन में सदस्यों से पुष्टि करवाई । व 9 जून 2022 को महेश जयंती महोत्सव मनाने की तैयारी हेतु बैठक में महेश भगवान की विशाल शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । अध्यक्ष ने बताया कि महेश जयंती महोत्सव श्री माहेश्वरी मंडल केकड़ी एवम श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा । शोभा यात्रा बिरदी चंद नुवाल की दुकान से प्रारंभ होकर घंटाघर , जूनिया गेट, प्रगति मंडल भवन होता हुआ फतेहपुरिया फैक्ट्री वाली गली, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए दंड के रास्ते महेश वाटिका पहुंचकर भगवान की आरती कर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया । महेश जयंती दिवस पर प्रातः व सांयकाल भोज का आयोजन रहेगा । भोजन की व्यवस्था कमेटी बनाई गई । प्रातः 7:00 माहेश्वरी भवन पुरानी केकडी में आरती का आयोजन होगा । 10.30 बजे महेश वाटिका में आरती का आयोजन होगा । सात दिवस पूर्व झंडारोहण के बाद समाज के युवा वर्ग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक से सम्मानित किया जाएगा । कक्षा तीन से कॉलेज स्तर तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा । अन्य डिग्री प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा । 80 वर्ष से अधिक आयु की वृद्धजन का सम्मान किया जाएगा ।
बैठक में संरक्षक रामअवतार डोडिया, ओम प्रकाश मालू , बिरदी चंद नुवाल, शिवप्रसाद तोषनीवाल, नोरत मल बियानी, परामर्शदाता छीतर मल न्याती,भागचंद मुंदडा, सह सचिव गुलाबचंद सोमानी, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र नुवाल, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष एस एन न्याती ,सहयोगी सदस्य राम लक्ष्मण मूंदड़ा, ओम प्रकाश नुवाल ,भगवान स्वरूप राठी, ओमप्रकाश मूंदड़ा, महेश चंद्र मूंदड़ा, राधेश्याम बागला, श्यामसुंदर मूंदड़ा, महेश कुमार बागला, महावीर प्रसाद मूंदड़ा सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे ।
जुलूस में रास्ते में कई जगह अल्पाहार की व्यवस्था की गई है । महेश भगवान का जुलूस गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए महेश वाटिका पहुंचकर समारोह में आयोजित होगा ।
अंत में अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
