अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने केंद्र की भाजपा सरकार पर चौतरफा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इसे कम करने की मांग की है। शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹50 बढ़ा दिए गए हैं जबकि मार्च में भी ₹50 सिलेंडर पर बढ़ा दिए थे कोरोना काल के दौरान गैस सिलेंडर से सब्सिडी खत्म कर दी गई है ऐसे में आए दिन गैस पेट्रोल डीजल खाद्य सामग्री में जो बढ़ोतरी हो रही है उससे मध्यम वर्ग, निम्नवर्ग, मजदूर वर्ग की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है एक और काम धंधा नहीं है दूसरी ओर रोजाना हर चीज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं केंद्र सरकार का महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस नीति बनाएं वही, शैलेश गुप्ता ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो मात्र ₹5 सिलेंडर पर बढ़ते थे तो इनकी भाजपा नेत्रीया बैलगाड़ी पर गैस सिलेंडर मोटरसाइकिल आदि रखकर के विरोध करते थे भारत बंद करवाते थे कि इतनी महंगाई से ग्रहणियो का बजट बिगड़ जाएगा मध्यमवर्ग कैसे जिएगा आज रोजाना हर चीज पर दाम बढ़ते जा रहे हैं जिससे आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क हे।