अजमेर-हरिद्वार ट्रेन पुष्कर से चले, ताकि दोनों तीर्थस्थल सीधी ट्रेन सुविधा से जुड़ सकें-देवनानी

-अजमेर रेलवे स्टेषन पर जीआरपी थाने में नवनिर्मित स्वागत कक्ष का देवनानी ने किया लोकार्पण, परिवादियों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी
-रेलवे अधिकारियों से ट्रेन संबंधी प्रस्ताव जल्द रेलवे मंत्रालय को भेजने के लिए कहा
-अजमेर-चैन्नई व अजमेर-इंदौर ट्रेन भी जल्द शुरू की जाए

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 7 मई। पूर्व षिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने रेलवे अधिकारियों से अजमेर-हरिद्वार टेªन पुष्कर से चलाने, अजमेर-चैन्नई व अजमेर-इंदौर टेªन चालू करने और पुष्कर-मेड़ता रेलमार्ग निर्माण पर काम शुरू करने के प्रस्ताव जल्द से बनाकर रेल मंत्रालय को भेजने को कहा है। पुष्कर-हरिद्वार टेªन शुरू होने से दो बड़े तीर्थस्थलों के लिए यात्रियों को सीधी टेªन सुविधा मिल जाएगी।
देवनानी ने शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेषन स्थित जीआरपी थाने में विधायक कोष से करीब 11 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अजमेर से यह रेलगाड़ियां शुरू हो जाती हैं और पुष्कर-मेड़ता खंड पर रेल मार्ग का निर्माण हो जाता है, तो अजमेर चारों तरफ से रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। अजमेर आने-जाने वाले यात्रियों और यहां के निवासियों को लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए सीधी टेªनें मिल जाएंगी, जिससे उनके समय व धन की बचत होगी। साथ ही जगह-जगह टेªन बदलने की समस्या से निजात मिल जाएगी। देवनानी ने कहा कि अजमेर से लंबी दूरी की टेªनें चलाने और रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांगों को लेकर पिछले दिनों दिल्ली से रेल मंत्री से मुलाकात की थी।
देवनानी ने कहा कि अजमेर में रोजाना सैकड़ों टेªनें आती-जाती हैं, जिनसे बड़ी संख्या मेें यात्रियों का आना-जाना बना रहता है। यदि यात्रा के दौरान किसी यात्री के साथ कोई घटना घट जाती है, तो उसे रेलवे स्टेषन स्थित जीआरपी में परिवाद दर्ज कराना होता है। जब परिवादी थाने में आता है और उसे स्वागत कक्ष में बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं मिले, तो और ज्यादा दुखी व परेषान होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधायक कोष से स्वागत कक्ष बनवाने की मंजूरी दी। उन्हें इस बात की खुषी है कि सभी सुविधाओं से युक्त यह स्वागत कक्ष बनाया गया है, जिससे परिवादियों को यहां बैठकर परिवाद दर्ज कराने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और वह परिवाद दर्ज होने तक सुविधापूर्वक यहां बैठ सकेंगे। परिवादीयो की समस्या समाधान होने के साथ ही जीआरपी के अधिकारियों को सुविधा होगी । समारोह के दौरान जीआरपी के अधिकारियों ने एयरकंडीषनर भी लगवाने का सुझाव दिया, जिसे तत्काल मंजूरी दे दी गई। यह एयरकंडीषनर जल्द लग जाएगा। फर्नीचर की समस्या आने पर रेलवे अधिकारियों ने अपने सामान्य प्रषासन विभाग को तुरंत फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, जीआरपी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगिता मीणा, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुषीला विष्नोई सहित अनेक अधिकारी, शहर भाजपा पृथ्वीराज मंडल के अध्यक्ष प्रकाष बंसल, पार्षद अषोक मुद्गल, राजू साहू, पूर्व पार्षद अनीष मोयल, सुरेष गोयल, शंकरसिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, युवा मोर्चा के रचित कच्छावा, अनिल नरवाल, पंकज शैली आदि भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!