आम आदमी पार्टी इलेक्शन मोड में

आम आदमी पार्टी अब राजस्थान में आगामी चुनावों की तैयारी हेतु पूरी तरह से इलेक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में पार्टी ने अजमेर संभाग के तहत आने वाली आठ विधानसभाओ में से अजमेर दक्षिण, अजमेर उत्तर, मसूदा, किशनगढ़ का प्रभार कीर्ति पाठक और ब्यावर, पुष्कर, नसीराबाद, और केकड़ी का प्रभार दीपक गुप्ता को सौंपा गया है। प्रभारी अपनी अपनी विधानसभाओ का दौरा कर चुनावी रणनीति तय करेंगे और विधानसभा में जनता से जुड़ने के लिए सभाओ का आयोजन किया जाएगा और हर विधानसभा में 4 पॉइंट बनाकर चार व्यक्तियों को 4 सभा कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसके लिए तैयारियां की जा रही है ताकि जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा सके। *इन सब तैयारियों व संगठन विस्तार की मॉनिटरिंग राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा संगठन मंत्री दुष्यंत यादव द्वारा की जा रही है जिसकी जानकारी राजस्थान प्रवक्ता मयंक त्यागी द्वारा दी जा रही है*
राजस्थान में चुनाव को लेकर लगातार दिल्ली में चल रही हैं अहम बैठक मे मयंक त्यागी को राजस्थान टीम देवेंद्र शास्त्री, सौरभ चौधरी, तरुन व अन्य पार्टी नेताओ सहित आज फिर दिल्ली बुलाया गया।

पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!