चित्रकारों ने परिंडो का श्रंगार कर कला को दिया नया जीवन

अजमेर।आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय,एवं संस्कार भारती महानगर अजमेर द्वारा “विश्व कला दिवस” के अवसर पर नि:शुल्क “परिंडा चित्रांकन” प्रतियोगिता पुष्कर रोड विद्यालय परिसर में आयोजित हुई। आदर्श विद्या निकेतन प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना व संस्कार भारती अध्यक्ष श्री मती मधुलिका नाग ने बताया कि दो वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता मे 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया सचिव श्री गोपाल कृष्ण पराशर कार्यक्रम संयोजक संजय सेठी,योगेश गौड़ ने बताया की डॉ राजश्री शर्मा, श्रीमती कविता चंडक, तिलकराज निर्णायक गण द्वारा दोनों वर्ग में क्रमश: प्रथम अक्षरा माहेश्वरी, अन्तिमिका राजपुरोहित, द्वितीय हर्षिता सैनी, दीक्षा गहलोत, तृतीय अस्मित खंडेलवाल,पूजा डिडवानिया सांत्वना मनवय मित्तल, राशि शर्मा का चयन किया जिन्हे ए के रेना, नन्दलाल शर्मा, प्रियंका सेठी,मीनाक्षी मंगल ने स्मृति चिन्ह और सभी प्रतिभागियों को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रचार प्रमुख महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि इस से पूर्व अतिथियों का पटका धारण करा स्वागत किया साथ ही गोपाल शर्मा को जन्म दिन के अवसर पर माला द्वारा स्वागत किया । तिलकराज जी ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हम सभी विजेता है हमे हार नहीं माननी है सूरज की रोशनी, खजूर के पेड़ की उच्चाइयों को देख सदा लक्ष्य का दायरा बड़ा उच्च रखना है।इस अवसर पर लक्ष्मण रामचंदानी, अलका शर्मा, सुमन वैष्णव, सोमलता शर्मा, सोनू सिंघल, मुकेश कुमार आर्य, नम्रता माहेश्वरी, कविता जैन ने भी सेवाएं दे सहयोग किया। आगंतुक गण ने संस्कार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रसंशा करी।

error: Content is protected !!