अजमेर ! 9/4/22 ! सोमवार! युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष यासिर चिश्ती ने भारत सरकार को पत्र लिखकर कोरोना बीमारी मे मरने वाले लोगो को 4-4 लाख रूपये की मुआवजा राशि तत्काल दिये जाने को मांग की है
यासिर चिश्ती ने बताया कि डब्ल्यू एच ओ के रिपोर्ट के मुताबिक भारत मे कोरोना से मरने वालो की संख्या लगभग 47 लाख से अधिक है जो कि भारत सरकार के दिये गये आकडो से 10 गुना है ! इस पर यूथ कांग्रेस द्वारा रविवार को बैठक आयोजित कर भारत सरकार से तत्काल पीडित परिवारो को मुआवजा राशि का भुगतान किये जाने की मांग की गई है ! भारत सरकार ने पीडित परिवारों की मदद करना तो दूर लोगो की मौत के आकडे मे भी घोटाला किया है भाजपा सरकार को जनता की नही बल्कि केवल अपनी सत्ता की फिक्र है यही कारण है कि भारत स्वास्थ्य सुविधाओ के मामले मे पिछड रहा है भाजपा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सुधार करने मे विफल रही है ! कोरोना महामारी 47 लाख लोगो की मृत्यु हुई है ना की 4.8 लाख लोगो की ! ऐसी परिस्थित मे जिन परिवारों ने अपनो को खोया है उनको तत्काल राहत प्रदान की जानी चाहिए! भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान देश की स्वास्थ्य सेवाओ की स्थित बद से बदतर हुई है ! वर्ष 2020 मे 72 प्रतिशत मौते अस्पताल के बाहर हुए है यह आकडा भाजपा सरकार के स्वास्थ्य सेवाओ की स्थिति को बयां करने के लिए काफी है जो सरकार के कुप्रबंधन को उजागर करती है
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष
सैय्यद यासिर चिश्ती
प्रवक्ता- सोना धनवानी