केश कला बोर्ड के अध्यक्ष गहलोत का अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत

सेन समाज के प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

अजमेर ! राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत के अजमेर आगमन पर कांग्रेसियों एवं सेन समाज के प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया !
इस अवसर पर सेन समाज के प्रतिनिधियों ने अजमेर में केश कला प्रशिक्षण केंद्र खोलने ,पटरी एवं पेड़ के नीचे कार्य करने वाले कारीगरों को गुमटी आवंटन करवाने, सेन समाज की युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाने निशुल्क दुर्घटना बीमा , ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की मांग की ।
इस अवसर पर अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन पूर्व पार्षद राम सिंह सेन कैलाश सेन मांगीलाल सेन नारायण सेन मनीष सेन ने समाज के आर्थिक सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान पर विस्तृत चर्चा की !
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक पार्षद हेमंत जोधा पूसा लाल गुर्जर रामचंद्र गुर्जर आदि ने 21 किलो की मात्रा एवं साफा पहनाकर राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत का अभिनंदन किया।

error: Content is protected !!