आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक गुप्ता के सानिध्यक्ष में आम आदमी पार्टी अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया
आप राजस्थान चुनाव प्रभारी श्री विनय मिश्रा व संगठन मंत्री श्री दुष्यंत यादव के निर्देशानुसार हर विधानसभा को चार पॉइंट्स में बांटा जाएगा और हर विधानसभा के चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को इन चार पॉइंट्स पर एक एक बैठक आयोजित करवाने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दीपक गुप्ता ने बताया कि प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जी के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी 10 से 25 मई तक एक विशेष अभियान चला रही है जिसके तहत हर विधानसभा में 4 पॉइंट बनाकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार व्यक्तियों को 4 सभा कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसके लिए तैयारियां की जा रही है ताकि जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा सके
इसी क्रम में आज अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र को 4 पॉइंट में केकड़ी, बघेरा, सरवाड़, सावर में विभाजन किया गया और बघेरा क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओं से राय शुमारी के पश्चात महमूद अली को बघेरा में सभा आयोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई व
सीताराम, नोरत, रमेश, रामचंद्र, गोपाल, भंवर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई
आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश गोयल, महमूद अली, सीताराम,नोरत, रमेश, रामचंद्र, गोपाल, भंवर व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी जिला अजमेर