आनासागर एस्केप चैनल नाले के विकास कार्य की धीमी चाल की शिकायत

आज दिनांक 9 मई 2022 – वार्ड 48 के पार्षद चंचल बेरवाल के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी के द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मैं आनासागर एस्केप चैनल नाले को लेकर जिला कलेक्टर महोदय व नगर निगम महापौर नगर निगम आयुक्त को नाले का 10 महीने से चल रहे हैं विकास कार्य की धीमी गति से अवगत कराया और उसके कार्य की गुणवत्ता की जांच की भी शिकायत करी और वार्ड 48 में नाले की कई जगह से दीवार टूटी हुई है वार्ड 48 में आनासागर स्कैप चैनल के ऊपर के सालो से 3 पुल बने है उनमें से एक पुल स्मार्ट सिटी के ठेकेदार के द्वारा गिराया गया जिसे आज तक भी नहीं बनाया गया उस पुल के द्वारा वार्ड 48 46 43 50 के आवागमन का रास्ता था जिसे आज तक भी नहीं बनाया गया है जिससे वार्ड के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आनासागर स्कैप चैनल नाले के पानी को ठेकेदार के द्वारा अनेकों जगह एकत्रित करने से अनेकों बीमारी वह मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं बरसात का समय नजदीक आ रहा है परंतु अभी तक नाले का कार्य कोई जोर नहीं पकड़ रहा है मेरा वार्ड 48 निचली बस्ती और डूब क्षेत्र है यहां पर बारिश में अत्यधिक पानी भर जाता है। अगर इस नाले की दीवार और पूल ठीक नहीं किया गया दो वार्ड में बारिश के समय में बाढ़ आने की संभावना बन सकती है।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय कोली समाज शहर अध्यक्ष निर्मल कुमार बेरवाल, मुकेश वर्मा, सतीश, दिनेश, उमेश बुंदेल, सोनी सोनकर, संतोष व वार्ड 48 के अनेक महिलाएं व पुरुष शामिल हुए

चंचल बैरवाल
पार्षद वार्ड 48
8079051187

error: Content is protected !!