केकड़ी 11 मई(पवन राठी)कस्बे के छोटे तालाब के सौंदर्यीकरण में बाधक बन रहे कच्चे पक्के अतिक्रमनो पर पालिका की जे सी बी मशीन बुधवार को गरजी और उन्हें जमीदोज किया गया।गौर तलब है कि पांच दिन पूर्व भी पालिका की जे सी बी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाये गए थे शेष अतिक्रमणों को आज बुधवार को हटाने का कार्य पालिका द्वारा वापस शुरू किया गया।पालिका के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते के छोटे तालाब में जे सी बी के साथ पंहुचते ही अतिक्रमियों में हड़कंप मच गया।कुछ अतिक्रमियों द्वारा पालिका द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया गया परंतु उनकी अधिकारीयो के सामने एक नही चली।
अतिक्रमण हटाने के समय अधिषासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी रजनीश चौधरी स्वास्थ्य निरीक्षक सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक सिकंदर जमादार आशीष सहित पालिका के अनेको कर्मचारी उपस्थित थे।
