राजस्थान में भी अरविंद केजरीवाल की कार्य आधारित राजनीति से जनता का जुड़ाव – कीर्ति पाठक

पिचहत्तर साल से धर्म , जाति और समाज की राजनीति कर रहे राजनैतिक दलों की स्वार्थी राजनीति से ऊबी हुई जनता अब AAP की दिल्ली व पंजाब की कार्य आधारित व जनता के प्रति संवेदनशील राजनीति से जुड़ाव बना रही है।
आम आदमी पार्टी किशनगढ़ विधानसभा में आयोजित एक मीटिंग में वरिष्ठ नेत्री कीर्ति पाठक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में दलित व महिला उत्पीड़न चरम पर है। मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत एक failure सिद्ध हुए हैं , प्रदेश का युवा बेरोज़गारी से परेशान है , सरकार उन्हें रोज़गार के साधन उपलब्ध करवाने में असमर्थ रही है , संविदा कर्मी अपने हक़ के लिए सड़कों पर आंदोलनरत हैं और सरकार उन की अनदेखी कर रही है।
अदूरदर्शी सरकार कोयले की कमी से जूझ रही है और प्राकृतिक रूप से उपलब्ध पवन व सौर ऊर्जा से सस्ती बिजली का उत्पादन करने की दिशा में कोई कार्य नहीं कर पायी है।
कोरोना काल में नागरिकों को दवा , इलाज और पेट भरने के संसाधन मुहैया करवाने में अक्षम रही सरकार के प्रति आम व्यक्ति का ग़ुस्सा अपने चरम पर है।
कीर्ति पाठक ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा जी का हवाला देते हुए कहा कि उन के निर्देशानुसार हमें किशनगढ़ में चार स्थानों को चिन्हित कर 25 मई तक चार बैठक करवानी है और अरविंद केजरीवाल की कार्य आधारित राजनीति में जनता के टैक्स के पैसे को जनता की जेब तक पहुँचाने की मुहिम की जानकारी देनी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अब अपनी विधानसभा में जनता तक जाइए और जगह जगह ये चर्चा शुरू करवाइए कि राजस्थान में AAP की सरकार का बनना क्यूँ ज़रूरी है। दिल्ली व पंजाब सरकार के कार्यों को आम जनता तक पहुँचाइए जिस से जनता जाने कि बीते सत्तर सालों में उन्होंने क्या खोया है।
प्रदेश संगठन मंत्री दुष्यंत यादव जी के निर्देशानुसार आज किशनगढ़ विधानसभा को चार points में बाँटा गया और उमराव चौधरी , भवानी सिंह और नफ़ीस खान को बैठक करवाने की ज़िम्मेदारी दी गयी।
आज की बैठक में निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी , पारुल भार्गव , प्रीतम , प्रभुलाल पंवार , नफ़ीस खान , अनिल कौशिक , गोपाल भाटी , गिरधारी लाल कुमावत , जतन नाथ योगी , हरीश दाहिमा सहित अनेक स्थानीय नेता उपस्थित थे।

पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर
फोन – 8875822922

error: Content is protected !!